बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. Poem on elephant and ant

शिशु गीत : घर की इज्जत

शिशु गीत : घर की इज्जत - Poem on elephant and ant
हाथी बोला ब्याह करूंगा,
तुमसे चींटी रानी।
चींटी बोली क्यों करता रे,
बातें ये बचकानी।
 
तू है दस फुट ऊंचा, मैं हूं,
एक मिलीमीटर की।
तुझ से ब्याह रचा कर इज्जत, 
नहीं मिटाना घर की।
 
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)

ये भी पढ़ें
किसने कह दिया मोदी 24 में सत्ता छोड़ ही देंगे?