मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. poem on budhdhee ke baal

बाल गीत: बुढ्ढी के बाल

budhdhee ke baal
लेकर आया लल्लू लाल,
लाल लाल बुढ्ढी के बाल।
 
हरे गुलाबी पीले भी हैं।
स्वेत बैगनी नीले भी हैं।
सजे धजे बैठे डिब्बे में,
साफ और चमकीले भी हैं।
इतने सारे रंग सामने,
बच्चे देख हुए खुश हाल।
लाल लाल बुढ्ढी के बाल।
 
मुन्नी ने पीला खुलवाया।
छुन्नी को तो हरा सुहाया।
चुन्नू बोला नीला लूंगा।
राम गुलाबी पर ललचाया।
कल्लूजी ने लाल चबाया ,
ओंठ हो गए लाल गुलाल।
लाल लाल बुढ्ढी के बाल।
 
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है।)
ये भी पढ़ें
कहानी : पुरानी नींव, नए मकान