गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. kids section

बच्चों की कविता : बोलो बच्चों, तुम्हें क्या चाहिए?

बच्चों की कविता : बोलो बच्चों, तुम्हें क्या चाहिए? - kids section
बोलो बच्चों
तुम्हें क्या चाहिए? 
जेम्स गोलियां?
केडबरीज?
चुइंगम गोली?
फिफ्टी फिफ्टी?
चॉकलेट, फाइवस्टार?
पार्ले बिस्किट, मैगी?
और कहो जो
तुम्हें चाहिए ...1 

नहीं हमें ये
नहीं चाहिए
हमें दीजिए
खीर-दूध की
सब्जी-रोटी
दाल व चावल
अचार-भुट्टा
गुलाब जामुन
और जलेबी
मथुरा पेड़े ...2
 
कैसे बालक
हो तुम भाई
नई मिठाई
नहीं मांगते
ताकत देती
हैं जो चीजें
उनसे तो तुम
दूर भागते
तुमको तो ये,
सभी चाहिए ...3
 
सुन लो भाई
हमें चाहिए
देशी चीजें
जो भारत में
बनती आई
वे भी सबको
ताकत देती
चीज विदेशी
हमें न खाना
हमको तो वे
नहीं चाहिए ...4
ये भी पढ़ें
बच्चों की प्यारी-सी कविता : भोला होता है खरगोश