सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. kids poem
Written By कृष्ण वल्लभ पौराणिक

बच्चों की प्यारी-सी कविता : भोला होता है खरगोश

बच्चों की प्यारी-सी कविता बाल गीत
दौड़ लगाता है खरगोश
प्यारा होता है खरगोश
अपने हाथों में लेते ही
तुरत फिसलता है खरगोश ...1
 

 
भोला होता है खरगोश
चुप्पी साध रहे खरगोश
हल्ला ना कर दौड़ लगावे
फुदक फुदक भागे खरगोश ...2
 
स्वच्‍छ धवल होता खरगोश
बहुत मुलायम है खरगोश
हमला करना उसे ना आता
दूब चबाता है खरगोश ...3
 
दौड़ लगी कछुआ खरगोश
आगे निकल गया खरगोश
ऐसे में झपकी लेने से
पिछड़ गया हारा खरगोश ...4