शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. kids poem
Written By कृष्ण वल्लभ पौराणिक

रंगबिरंगे पक्षी क्या कहते हैं

बाल गीत
चिड़िया बोली चें चें चें चें
उठो बालकों सुबह हो गई
आसमान में अब हम पहुंचें ...1

तोता बोला टें टें टें टें
वृक्षों पर फल-फूल लदे हैं
खाने को क्यों ना हम झपटें ...2
 
कौआ बोला कांव-कांव
होशियार हूं सब पक्षी में
कर लेता मैं भाव-ताव ...3
 
कोयल बोली कुऊ कुऊऽ
मीठी बोली मेरी आदत
और कहो मैं क्या दूं तुमकु ...4
 
मोर बोला मि! आऽव
मैं सुन्दर राष्ट्रीय पक्षी हूं
करता सबका मन बहलाव ...5
 
उल्लू किससे क्या कुछ कहता
किसे पता? जब हम सोते
रात अंधेरी जागा करता ...6 
 
कहे कबूतर गुटरूं गू
संदेश मैं पहुंचाता हूं
शांति हेतु उड़ान भरूं ...7