शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. i want to read the story

बच्चों की मजेदार कविता : मुझे कहानी पढ़ना है

Child poem
Child poem
ना मुझको भैया से लड़ना,
ना दीदी से लड़ना है।
मुझे पत्रिका एक दिला दो,
मुझे कहानी पढ़ना है।
 
वही कहानी अच्छी लगती,
चित्र छपे हों जिसके संग।
जिन चित्रों में भरे हुए हों,
नीले-लाल, गुलाबी रंग।
बाल पत्रिकाओं से पापा,
मुझको अब तो जुड़ना है।
 
छोटी कविता बच्चों वाली,
मुझको बहुत सुहाती है।
वह कविता भी भाती मुझको,
जिसमें चिड़िया गाती है।
चिड़ियों के संग मुझको भी अब,
थोड़ा-थोड़ा उड़ना है।
 
बाल पहेली और चुटकुले,
इनके मज़े निराले हैं।
खुशियों वाली गरम फुलकियों,
के ये चाट मसाले हैं।
दिखे जहां से मन की मंजिल,
उसी मोड़ से मुड़ना।
 
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)

ये भी पढ़ें
चंद्रशेखर आज़ाद के बारे में 10 बातें