गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. करवा चौथ
  4. Karwa chauth and astrology
Written By

Karwa chauth and astrology : इस करवा चौथ पर बन रहे हैं शुभ ज्योतिष संयोग, पढ़ें खास जानकारी

Karwa chauth and astrology : इस करवा चौथ पर बन रहे हैं शुभ ज्योतिष संयोग, पढ़ें खास जानकारी - Karwa chauth and astrology
करवा चौथ पर शुभ संयोग, सुहागिन महिलाओं को मिलेगा अखंड सौभाग्य
 
इस बार कई सुंदर शुभ संयोग में महापर्व करवाचौथ आ रहा है। इस बार जहां करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, वहीं शिवयोग, बुधादित्य योग, सप्तकीर्ति, महादीर्घायु और सौख्य योग भी निर्मित हो रहे हैं। 
 
सुहागिनों के लिए यह करवा चौथ अखंड सौभाग्य देने वाला होगा। 
 
इस बार करवा चौथ कथा और पूजन का शुभ मुहूर्त  5:34 बजे से शाम 6:52 बजे तक है
 
करवा चौथ पर कौन से बन रहे हैं योग
 
करवा चौथ पर बुध के साथ सूर्य ग्रह भी विद्यमान होंगे, जो बुधादित्य योग बना रहे हैं।
 
इस दिन शिवयोग के साथ ही सर्वार्थसिद्धि, सप्तकीर्ति, महादीर्घायु और सौख्य योग बन रहे हैं। 
 
4 नवंबर 2020 को प्रातः 3:24 बजे से कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सर्वार्थ सिद्धि योग एवं मृगशिरा नक्षत्र में चतुर्थी तिथि का समापन 5 नवंबर को प्रातः 5:14 बजे होगा। 
 
4 नवंबर को शाम 5:34 बजे से शाम 6:52 बजे तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त है
 
करवा चौथ के दिन इस दिन करवा माता, मां पार्वती, भगवान शिव कार्तिकेय एवं गणेश सहित शिव परिवार का पूजन किया जाता है। मां पार्वती से सुहागिन अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। इस दिन करवे में जल भरकर कथा सुनी जाती है। महिलाएं सुबह सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्र दर्शन के बाद व्रत खोलती हैं।

ये भी पढ़ें
नवंबर 2020 : ज्योतिष की नजर से कैसा है यह माह, जानें देश-विदेश, व्यापार सबके क्या होंगे हाल