रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019
  4. jharkhand assembly election 3rd phase voting on 17 assembly seats
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2019 (07:46 IST)

Jharkhand Assembly Election 2019 : 17 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान, 309 उम्मीदवार मैदान में

Jharkhand Assembly Election 2019 : 17 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान, 309 उम्मीदवार मैदान में - jharkhand assembly election 3rd phase voting on 17 assembly seats
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 17 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग ने इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां की हैं।
 
लगभग 40 हजार चुनावकर्मियों को तैनात किया गया है। तीसरे चरण में 309 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, मंत्री सीपी सिंह समेत कई दिग्गजों की किस्मत वोटिंग मशीन में बंद होगी। 
 
इन 17 सीटों के लिए कुल 7016 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 56,18,267 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इन मतदाताओं में 29,37976 पुरुष और 26,80205 महिलाएं शामिल हैं।
 
40 हजार के लगभग मतदानकर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं, जिनमें से 96 दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदान केन्द्रों पर मतदानकर्मियों को हेलीकाप्टर से पहुंचाया गया है। सुरक्षा कारणों से 10 मतदान केन्द्रों का स्थान बदला गया है। इनमें 277 पुरुष और 32 महिला उम्मीदवार हैं।
ये भी पढ़ें
CAB : पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी महिला ने 2 दिन की बेटी का नाम रखा 'नागरिकता'