रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय हनुमान
  4. Hanuman Chalisa Chanting and Benefits
Written By

क्या आपको भी हनुमान चालीसा का नहीं मिल रहा है लाभ, जानिए क्या है कारण

Hanuman Chalisa
हम सभी जानते हैं कि हनुमान जी प्रत्यक्ष देवता है, तुरंत प्रसन्न होते हैं लेकिन उनकी निरंतर आराधना के बाद भी आपको लाभ नहीं मिल रहा है तो अवश्य ही आप कोई बड़ी गलती कर रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों नहीं मिलता कुछ लोगों को हनुमान चालीसा का लाभ...
 
हम आपको बता रहे हैं कि आप हनुमान चालीसा का पाठ किस प्रकार करें और क्या उपाय अपनाएं जिससे भगवान खुश हो और आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हो... चलिए जानते हैं...
 
हनुमान चालीसा के पाठ की शुरुआत आप मंगलवार या शनिवार से कर सकते हैं। आप 40 दिनों का अनुसरण कीजिए। उसके बाद अगले 11 शनिवार और अगले 11 मंगलवार तक आपको एक दिन के अंदर 21 पाठ करने होंगे। स्मरण रहे कि पाठ केवल सुबह-सुबह 4 बजे शुरू करना होगा।

 
जो तरीका आपको बताया गया है अगर इसी प्रकार से आप नियमानुसार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो आपकी मनोकामना पूर्ण होगी और इच्छानुसार फल आपको प्राप्त होगा... इस विधि के द्वारा पाठ करके प्रसाद को गाय और बंदर को देना चाहिए।
 
उसके बाद सभी भक्तों में बांट दीजिए। जब चालीसा पूर्ण हो जाए तो हवन भी कराएं। हर चौपाई के बाद एक आहुति दीजिए। जब हवन हो जाए तो गरीबों में बूंदी चूरमा बांट दीजिए।

 
इस प्रकार आपने जो अनुष्ठान किया है वो पूरा हो जाएगा। अब हनुमान चालीसा सिद्ध हो गया है। जब भी कभी आप संकट में घिरें तो इसे पढ़ें यह तुरंत चमत्कारी असर दिखाएगा।

ये भी पढ़ें
मंगल-बुध पुष्य नक्षत्र पर एकाक्षी नारियल करेगा चमत्कार, धन-संपत्ति का लगेगा अंबार