हनुमान जयंती के दिन हनुमानजी की उपासना व चोला चढ़ाने से शुभ ऊर्जा-शक्ति मिलती है। जिनके कष्टों का अंत ना हो रहा हो वे बजरंगबली को तेल-सिंदूर का चोला अवश्य चढ़ाएं। जानिए, किस कामना के लिए हनुमान जी को क्या चढ़ाएं... * दरिद्रता दूर करने के लिए प्रति मंगलवार चना-चिरौंजी चढ़ाएं। * सौभाग्य, पुत्र कामना के लिए सिंदूर एवं चमेली का तेल चढ़ाएं। * कष्ट दूर करने गुड़ और मूंग चढ़ाएं। * सुखों की वृद्धि के लिए हनुमानजी को ॐ हनुमते नमः की माला जपें। * पराक्रम वृद्धि के लिए हनुमानजी की गदा में सिंदूर व गाय का घी लगाकर लगाएं। * अपने परिवार की उन्नति के लिए चमेली के पुष्प चढ़ाएं। * संपत्ति के लिए गुड़, चना चढ़ाएं और घी के दीपक जलाएं। * कष्टों से निवारण हेतु हनुमानजी को सिंदूर, नारियल और लड्डू अर्पण करें। * जमीन, जायदाद के कार्यों की सफलता के लिए हनुमान चालीसा के 11 पाठ प्रतिदिन करें। लड्डू, नारियल का भोग लगाएं। * सुखों में वृद्धि व कोर्ट कचहरी के मामले से निपटने के लिए तेल का दान करें। * रूके हुए कार्यों में सफलता के लिए घी और सिंदूर का चोला और पीपल के पत्तों की माला राम नाम लिखकर चढ़ाएं। * समस्त कार्य, मान-सम्मान की प्राप्ति के लिए हनुमानजी को केशर के जल से स्नान कराएं।