शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. bhagya

भाग्य संवारने के 4 सरल उपाय, खास आपके लिए...

भाग्य संवारने के 4 सरल उपाय, खास आपके लिए... - bhagya
* जानिए कैसे बिताएं हर दिन कि संवरे आपका भाग्य 
 
1. सुबह देर से उठते हैं
 
अगर सुबह देर से उठते हैं तो निश्चित तौर पर आपका सूर्य कमजोर है या कमजोर हो जाएगा जिसकी वजह से आपका अधिकारी या बॉस आपको हमेशा कुछ न कुछ सुनाएगा और आपकी प्रमोशन नहीं हो पाएगी। सवेरे उठेंगे तो सूर्य के साथ-साथ पितरों की प्रसन्नता प्राप्त होती है और जीवन में सभी कार्य बिना अड़चन के होंगे।
 
2. भोजन के प्रति सजग रहें
 
भागदौड़ की जिंदगी में व्यक्ति सबसे ज्यादा भोजन को अनदेखा करता है। भोजन कानियमित समय हो और भोजन के लिए कुछ समय जरूर दें। चलते-फिरते भोजन करने से प्रेतदोष लगता है, पितृदोष लगता है और आप बीमारी की चपेट आ जाते हैं तथा धन का हनन होता है। स्थिर स्थान या स्थिर भोजन करने से देवताओं को प्रसन्नता मिलती है, राहु का दोष कम होता है जिसकी वजह से प्रगति बनी रहती है।
 
3. अभिवादन होना जरूरी है
 
अगर कोई आपसे छोटा व्यक्ति आपका अभिवादन करता है तब आपको जरूर उसका अभिवादन जरूर करना चाहिए। आपसे कोई श्रेष्ठ है, चाहे आपका कर्मचारी ही क्यों न हो, उसका अभिवादन जरूर करें। इससे बृहस्पति और शनि अच्‍छे होते हैं और जीवन में कभी दुर्भाग्य का सामना नहीं करना पड़ता है। 
 
4. जब भी घर आएं, कुछ न कुछ लेकर आएं
 
जब आप घर से बाहर जाते हैं, तब वापस आते समय आप जरूर कुछ-न-कुछ अपने साथ लेकर आएं। यह काम करने से घर में लक्ष्मी की स्थिरता बनी रहती है, घर की बरकत बनी रहती है, कलह से दूर रहते हैं और घर में प्रेम बना रहता है। 
 
ये भी पढ़ें
शुक्र मेष राशि में, जानिए क्या होगा 12 राशियों पर असर...