Bada mangal 2024: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें हनुमानजी को चोला चढ़ाने का महत्व
Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह के सभी मंगल को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं। 28 मई 2024 को इस का पहला मंगल है। इस दिन विधिवत रूप से हनुमानजी को चोलाअर्पित करके उनकी विधिवत पूजा आरती करने से उनकी आशीर्वाद मिलता है। उनके आशीर्वाद से सभी तरह के संकट दूर हो जाते हैं। आओ जानते हैं कि हनुमानजी को चौला चढ़ाने का क्या है महत्व और विधि।
चोला सामग्री: हनुमानजी को चौला चढाने के लिए नियमों का पालन करें। इसमें जनेऊ, लंगोट, सिंदूर, तुलसी की माला, ध्वज, चमेली का तेल, लाल फूल, रोठ, लड्डू, केसर भात, इमरती, गुड़ चने, नारियल, लौंग, इलायची और सुपारी, पान का बीड़ा, पंचमेवा, आटे का दीपक, लाल चंदन या केसर आदि पसामग्री होती है।
चोला चढ़ाने का महत्व : हनुमानजी को चोला चढ़ाने में उपरोक्त सभी सामग्री शामिल हो जाती है। प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ते हुए कम से कम 3 माह में 1 बार चोला चढ़ाते रहने से व्यक्ति के जीवन में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आता है। और अगर कोई संकट है तो वह मिट जाता है। जो व्यक्ति चोला चढ़ाता रहता है उसके जीवन में भूत-पिशाच, शनि और ग्रह बाधा, रोग और शोक, कोर्ट-कचहरी-जेल बंधन, मारण-सम्मोहन-उच्चाटन, घटना-दुर्घटना, कर्ज, तनाव या चिंता जैसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं रहती है।
आटे का दीपक : यदि आप कर्ज में डूबे हैं तो आटे के बने दीपक में चमेली का तेल डालकर उसे बड़ के पत्ते पर रखकर जलाएं। ऐसे 5 पत्तों पर 5 दीपक रखें और उसे ले जाकर हनुमानजी के मंदिर में रख दें। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार को करें। शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी को आटे के दीपक लगाने से शनि की बाधा भी दूर हो जाती है।