गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. pulwama encounter, 2 terrorists killed
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 मई 2022 (09:54 IST)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर - pulwama encounter, 2 terrorists killed
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 स्थानीय आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से 2 एके राइफल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
 
पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके के राजपोरा में सोमवार देर रात सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवाद रोधी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए।
 
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी एक सरकारी कर्मचारी सहित अन्य नागरिकों की हत्या में शामिल थे।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है। अन्य आतंकवादी अपराधों के अलावा शाहिद अरिपाल की एक महिला शकीला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था।'
ये भी पढ़ें
24 राज्यों के 70,000 पेट्रोल पंप आज नहीं खरीदेंगे पेट्रोल-डीजल