बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Lashkar-e-Taiba terrorist arrested in Baramulla
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 जुलाई 2022 (10:59 IST)

बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी गिरफ्तार

Lashkar-e-Taiba
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक स्थानीय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आतंकवादी की पहचान तिलगाम पाईन निवासी मोहम्मद इकबाल भट के रूप में की गई है। सुरक्षाबल और पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे बारामूला के क्रीरी इलाके में एक चौकी पर गिरफ्तार किया। उसके पास से 1 पिस्तौल, मैगजीन और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि भट आतंकवादी गतिविधियों के लिए रसद सहायता प्रदान करने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है और पाकिस्तानी आतंकवादी सैफुल्ला और अबू जर्र के संपर्क में था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
3 दिन में कोरोना से करीब 55 हजार संक्रमित, 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में मिले 2,950 नए मरीज