स्पेम से बचाने के लिए व्हाट्सएप में आने वाला है यह फीचर
व्हाट्सएप ने स्पेम मैसेज से बचाने के लिए नया फीचर लांच करने की तैयार कर रही है। व्हाट्सएप पर अक्सर मैसेज वायरल हो जाते हैं। इसमें कुछ स्पैम मैसेज होते हैं, तो कुछ किसी के पर्सनल मैसेज होते हैं, जो अनजान यूजर्स तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में ये फीचर यूजर्स को स्पैम मैसेज से छुटकारा दिलाने में सहायता करेगा।
स्पेम मैसेज पर ऐसे लगेगी रोक : व्हाट्सएप का आने वाला फीचर ऐसे फॉरवर्डेड मैसेज की पहचान कर इसके बारे में उपयोगकर्ता को जानकारी देगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर को अगले अपडेट में मिलना शुरू हो जाएगा।
ऐसे करेंगे फीचर का उपयोग : इस फीचर के तहत अगर आपको किसी अनजान नंबर से मैसेज मिलता है तो आप उसे स्पैम लेबल कर पाएंगे। इसी के साथ आप सेंडर को ब्लॉक और रिपोर्ट भी कर पाएंगे। इस फीचर के तहत खासतौर से उन मैसेज पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, जो कई बार फॉरवर्ड किए जा रहे हों।
व्हाट्सएप अभी उस मैसेज को ब्लॉक नहीं करता, जो 25 से अधिक बार फॉरवर्ड किया गया हो। लेकिन यह फीचर आने के बाद 25 से अधिक बार फॉरवर्ड करने के बाद सेंडर को चेतावनी मिलेगी। इसमें लिखा होगा ‘Forwarded Many Times’ यानी की उस मैसेज को 25 से अधिक बार सेंड कर दिया गया है।