• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp Web gets 3 new features : Heres a look
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (18:10 IST)

WhatsApp में आए 3 नए धमाकेदार फीचर्स, यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे इंतजार

WhatsApp में आए 3 नए धमाकेदार फीचर्स, यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे इंतजार - WhatsApp Web gets 3 new features : Heres a look
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए 3 नए फीचर लॉन्च किए हैं। यूजर्स को सीमलेस और कमाल का चैटिंग एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी अपनी ऐप में नए-नए अपडेट लाती रहती है। इन फीचर्स में से 2 व्हाट्सएप एप और एक व्हाट्सऐप वेब के हैं। जानिए कौनसे हैं ये फीचर्स और आपको कैसे मिलेगा इनका फायदा। 
 
लिंक प्रीव्यू : कोई भी ऑनलाइन लिंक भेजकर किसी से बातचीत शुरू की जा सकती है। लोग अपने दोस्तों से इस बारे में बात करना पसंद करते हैं कि वे ऑनलाइन क्या पढ़ते, देखते और सुनते हैं। WhatsApp  ने अपनी चैटिंग के दौरान नजर आने वाले लिंक प्रीव्यू के ऑप्शन को बदल दिया है। यूजर्स अब पूरा लिंक प्रीव्यू देख सकेंगे। साथ ही यूजर्स जब नए लिंक को प्राप्त करेंगे या भेजेंगे तो उन्हें पहले की तुलना में ज्यादा कंटेंट नजर आएगा।
 
डेस्कटॉप फोटो एडिटर : WhatsApp ने इस फीचर के रूप में एक डेस्कटॉप फोटो एडिटर को पेश किया है। यह एक जरूरी फीचर। यह फीचर डेस्कटॉप ऐप की मदद से फोटो सेंड करने से पहले एडिट करने का ऑप्शन देता है। इसके पहले यह काम पेंट या फिर किसी अन्य एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से करना पड़ता था। WhatsApp के इस फीचर्स की सहायता से यूजर्स स्टिकर को भी एड कर सकते हैं। अभी तक यह फीचर्स सिर्फ फोन पर ही उपलब्ध था।
 
स्टिकर सजेशन : WhatsApp  चैट के दौरान सही स्टिकर खोजने के लिए कई टैब से गुजरना पड़ता है जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं। यह आपकी चैट में परेशानी उत्पन्न करता है और कभी-कभी आपको वह स्टिकर नहीं मिल पाता है जिसे आप तुरंत ढूंढ रहे थे। इस फीचर के आने के बाद WhatsApp यूजर्स को चैटिंग के दौरान अब स्टिकर का सजेशन मिलेगा। इससे आपको चैट पर सही स्टिकर खोजने में कोई परेशानी नहीं होगी। 
 
हालांकि यह यूजर्स की चैटिंग के फ्लो को प्रभावित नहीं करेगी। अब नए फीचर्स आने के बाद यूजर्स को ऐसी कोई परेशानी नहीं होगी। इस फीचर के बारे में कंपनी का कहना है कि इस फीचर में प्राइवेसी का खासा ध्यान रखा गया है।  WhatsApp  यूजर्स की सर्च को नहीं देख सकता है और उनके पर्सनल मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सिक्योर रहते हैं।
ये भी पढ़ें
नहीं चला लालू यादव का जादू, बिहार में राजद नहीं जीत पाई एक भी सीट