• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp upi Payment, Users
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (16:53 IST)

व्हाट्‍सएप से अब पैसों का लेन-देन होगा आसान

व्हाट्‍सएप से अब पैसों का लेन-देन होगा आसान - Whatsapp upi Payment, Users
व्हाट्‍सएप से अब आप लेन-देन भी कर सकेंगे। व्हाट्‍सएप अगले महीने ही यूपीआई पेमेंट फीचर लांच कर सकता है। खबरों के अनुसार दिसंबर में यह फीचर लांच हो सकता है। दिसंबर तक एप में पेमेंट फीचर दिया जा सकता है। इसके बाद यूजर्स व्हाट्‍सएप से ही आसानी से पैसे भेज और प्राप्त कर सकेंगे।
 
फैक्टर डेली की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप में यूपीआई पेमेंट की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है इसके पेमेंट का ऑप्शन दिख रहा है। नवंबर के पहले सप्ताह में व्हाट्‍सएप  के बीटा वर्जन पर पेमेंय फीचर की टेस्टिंग होगी और महीने के अंत या दिसंबर में फीचर को सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा।
 
गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में व्हाट्‍सएप को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पेमेंट के लिए हरी झंडी दे दी है। एनपीसीआई से परमिशन मिलने के बाद व्हाट्‍सएप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंकों से बात कर रहा है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं नरेन्द्र मोदी के हाथ में बंधे कालेधागे का राज..?