मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp new feature : Now users can enable disappearing messages function
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (17:51 IST)

Whatsapp का नया फीचर, अपने आप गायब हो जाएंगे मैसेज

Whatsapp
सोशल मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (Whatsapp) जल्द ही पर एक नया फीचर रोलआउट करने वाला है। इस फीचर से यूजर्स के मैसेज अपने आप ही गायब हो जाएंगे। इस फीचर की खास बात यह है कि मैसेज भेजने के निर्धारित समय के बाद ये गायब हो जाते हैं। अब Whatsapp भी इस फीचर पर कार्य कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद (Whatsapp पर जैसे ही यूजर मैसेज को देख या पढ़ लेंगे, वह मैसेज गायब हो जाएगा।
Whatsapp पर यूजर मैसेज के साथ टाइम सेट कर पाएंगे। फिर तय किए गए समय के बाद मैसेज खुद ही डिलीट हो जाएगा। WABetaInfo के मुताबिक ये फीचर केवल सात दिनों के लिए वैलिड रहेगा। यूजर्स के पास अपनी ओर से मैसेज को गायब करने के लिए कस्टमाइज ऑप्शन मौजूद नहीं होगा, जैसी सुविधा Telegram पर मिलती है।
 
यह फीचर के उस शुरुआती वर्जन से अलग है, जो कि पिछले साल एंड्रॉयड के लिए वाट्सऐप के पब्लिक बीटा रिलीज में देखा गया था। उस वर्जन में तय की गई समय अवधि के बाद किसी मैसेज को गायब होने की सुविधा मिलती थी।
 
एक्सपायरिंग मैसेज फीचर की तरह यह फीचर यूजर्स को एक्सपायरिंग मीडिया (पिक्चर्स, वीडियो और GIF) भेजने की अनुमति देगा जो प्राप्तकर्ता के चैट छोड़ने के बाद स्वचालित रूप से गायब हो जाएगा। खास बात यह है कि मैसेज के स्वतः गायब (टाइमर के अनुसार) हुए मीडिया के जाने के बाद स्क्रीन पर 'This media is expired' (इस मीडिया की अवधि समाप्त हो गई है) जैसा संदेश नहीं आएगा।

एक्सपायरिंग मीडिया चैट के दौरान एक अलग तरीके से दिखाई देगा, जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं कि मीडिया जल्द समाप्त होने वाला है।