सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. whatsapp fingerprint feature coming to android user
Written By

ऐसे सुरक्षित होगा आपका WhatsApp, आ रहा है धमाकेदार सिक्योरिटी फीचर...

ऐसे सुरक्षित होगा आपका WhatsApp, आ रहा है धमाकेदार सिक्योरिटी फीचर... - whatsapp fingerprint feature coming to android user
सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए नए-नए फीचर ला रहा है। अब आपकी चैट को सुरक्षित करने के लिए जल्द ही Fingerprint फीचर लांच होने जा रहा है। इसका फायदा यह होगा कि आपका मैसेजिंग एप अन्य कोई नहीं खोल सकेगा।
 
वेबबीटा इंफो के मुताबिक Whatsapp फिंगरप्रिंट सेंसर के फीचर पर काम कर रहा है, इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से अपने फोन को आसानी से सिक्योर कर पाएंगे। साथ ही अपने WhatsApp एप को फेस आईडी के साथ टॉच आईडी से भी ओपन कर पाएंगे।
 
यदि आपका स्मार्ट फोन अनलॉक भी है, तो यह फीचर आपके Whatsapp अकाउंट को लॉक करके रखेगा, लेकिन अब तक यह नहीं जानकारी नहीं मिली है कि कब फिंगरप्रिंट फीचर लांच होगा। यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग में चल रहा है।