क्या आपको पता है 2019 में Whatsapp पर आने वाले ये फीचर्स...
सोशल मैसेजिंग एप Whatsapp पर साल 2019 में कई मजेदार फीचर्स आने वाले हैं। आईए हम आपको बताते हैं कि Whatsapp में कौनसे फीचर आने वाले हैं।
प्राइवेट रिप्लाई फीचर : Whatsapp पर आने के बाद करने के बाद अब प्राइवेट रिप्लाई फीचर शुरू होने वाला है। इस फीचर के ज़रिए यूजर्स ग्रुप चैट में किसी एक व्यक्ति को प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे। इससे ग्रुप चैट में बिना किसी दूसरे यूजर के पता चले ग्रुप में शामिल किसी एक यूजर को रिप्लाई कर सकेंगे।
इस फीचर के तहत आप किसी भी मैसेज को Whatsapp ग्रुप में देखने के लिए तीन डॉट पर क्लिक करके प्राइवेट रिप्लाई ऑप्शन को देख सकते हैं। फिलहाल यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में आया है।
डार्क मोड फीचर : रात में Whatsapp पर चैटिंग करने से इसकी रोशनी से आपकी आंखों पर बुरा असर पड़ता है। इसे देखते हुए Whatsapp डार्क मोड फीचर लाने जा रहा है। इस फीचर के ऑन करते ही Whatsapp पर बैकग्राउंड कलर काला हो जाएगा। इससे यूजर्स लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के Whatsapp पर चैटिंग कर सकेंगे और इसका असर उनकी आंखों पर नहीं पड़ेगा।
वेकेशन मोड फीचर : अगर आप छुट्टी में कहीं बाहर हैं या कहीं घूमने गए हैं और Whatsapp के रिंगटोन से खुद को दूर रखना चाहते हैं, तब यह फीचर बेहद फायदेमंद साबित होगा। इस फीचर से आप बिना कोई व्यवधान के छुट्टियां मना सकेंगे। फिलहाल एंड्रॉयड और आइओएस दोनों प्लेटफार्म के लिए इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।
इस फीचर का उद्देश्य यही है कि अगर आप Whatsapp से कुछ समय के लिए दूर होना चाहते हैं तो आप कन्वर्सेशन को म्यूट कर सकते हैं और फिर वापस Whatsapp चलाने पर आप उस चैट में एक नया मैसेज रिसीव करने के बावजूद अपने आर्काइव पर वापस आ सकेंगे। यह फीचर Whatsapp नोटिफिकेशन सेटिंग में शो प्रीव्यू ऑप्शन के नीचे होगा।