गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp Delete for Everyone Feature May Get Extension to Over 2 Days; Communities Details Surface
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (17:17 IST)

Delete for Everyone फीचर में WhatsApp करने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानिए

Delete for Everyone फीचर में WhatsApp करने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानिए - WhatsApp Delete for Everyone Feature May Get Extension to Over 2 Days; Communities Details Surface
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है। WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है। इससे यूजर्स किसी मैसेज को 'Delete for Everyone’ करने के लिए ज्यादा टाइम होगा। इस नए फीचर अब WhatsApp यूजर किसी मैसेज को 2 दिन बाद भी ‘Delete for Everyone’ कर सकेंगे।

अभी किसी मैसेज को ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ करने की टाइम लिमिट 1 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड है। मैसेज डिलीवर होने के बाद अगर आप किसी मैसेज को ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ करना चाहते हैं तो ऐसा 1 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड से पहले करना होगा।

जल्द ही इस टाइम लिमिट को बढ़ाकर 2 दिन और 12 घंटे किया जा सकता है। इस फीचर के तहत अब यूजर्स के पास किसी मैसेज को डिलीट करने के लिए ज्यादा समय होगा। टेक रिपोर्ट्‍स मुताबिक डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की नई टाइम लिमिट की टेस्टिंग व्हाट्सएप के एंड्रॉयड वर्जन 2.22.410 पर हो रही है।

इसके बाद यूजर के पास व्हाट्सएप के किसी मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन करने के लिए ढाई दिन का समय होगा। WhatsApp ने मैसेज डिलीट करने की टाइम लिमिट को साल 2018 में 7 मिनट से बढ़ाकर 1 घंटे कर दिया था।

पिछले साल नवंबर में WhatsApp इस टाइम लिमिट को कथित तौर पर 7 दिनों से ज्यादा समय तक बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा था। हालांकि उसने यह फैसला इसलिए वापस ले लिया क्योंकि 7 दिनों तक टाइम लिमिट को बढ़ाना अनुचित लग रहा था।
ये भी पढ़ें
Surat : केयरटेकर ने की 8 महीने के बच्चे की बेरहमी से पिटाई, ICU में हुआ भर्ती, CCTV में कैद हुई घटना