शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Vodafone Vodafone Super Over Internet Plans
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 अगस्त 2017 (17:46 IST)

वोडाफोन का 7 रुपए का सुपर प्लान

वोडाफोन का 7 रुपए का सुपर प्लान - Vodafone Vodafone Super Over Internet Plans
वोडाफोन ने 7 रुपए का सुपर आवर पैक निकाला है। इसमें एक घंटे के लिए अनलिमिटेड वोडाफोन से वोडाफोन कॉल करने की सुविधा मिलेगी। इससे पहले वोडाफोन ने 21 रुपए का सुपर आवर पैक निकाला था। इसमें 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 3G/4G इंटरनेट की सुविधा मिलती है। 
 
इसके अलावा वोडाफोन का 18 रुपए का सुपर डे पैक है। इसकी वैधता एक दिन की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 100MB 3G/4G डेटा मिलता है। वोडाफोन के 52 रुपए के रिचार्ज में सात दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 250 एमबी डेटा भी मिलता है।
 
ऐसे होगा एक्टिवेट : वोडाफोन के सुपर आवर प्लान को एक्टिवेट करने के लिए वोडाफोन एप पर जाना होगा। एप में आपको सुपर ऑवर का विकल्प दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। यहां पर आपको सभी सुपर ऑवर प्लान की लिस्ट मिलेगी। इसमें से आप अपनी पंसद का प्लान चुन सकते हैं। यहां पर आपको कंपनी का 7 रुपए का सुपर ऑवर प्लान तो मिलेगा ही, इसके अलावा कंपनी की तरफ से जारी किए गए बाकी प्लान भी मिलेंगे।
ये भी पढ़ें
भगवा रंग के नाम पर सिर्फ हिंसा की जा रही है : कन्हैया कुमार