शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Velocity launches Lexi, Indias first AI assistant
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क

Velocity ने लांच किया भारत का पहला AI असिस्टेंट Lexi

Velocity ने लांच किया भारत का पहला AI असिस्टेंट Lexi - Velocity launches Lexi, Indias first AI assistant
भारतीय कंपनी वेलोसिटी (Velocity) ने हाल ही में AI पॉवर्ड ई-कामर्स अस्सिटेंट लेक्सी (Lexi) को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला ChatGPT इंटिग्रेटेड AI चेटबोट टूल है। वेलोसिटी कंपनी के सीईओ एवं को-फाउंडर अभिरूप मेधेकर ने अपने ऑफिसियल ब्लॉग के जरिए इसकी सूचना दी है।
 
अभिरूप के मुताबिक वेलोसिटी ने लेक्सी को कंपनी के बिजनेस एनालिटिक्स टूल इनसाइट्स (Insight) के साथ जोड़ा गया है। इसकी मदद से कई ब्रैंड्स बिजनेस से जुड़े फैसले आसानी से ले सकते हैं।  
 
वेलोसिटी ने इनसाइट्स को देश का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म बताया है। जिस भी ब्रैंड के द्वारा इनसाइट्‍स का उपयोग किया जाएगा, उन्हें प्रतिदिन व्हाट्सएप के जरिए एक‍ बिजनस रिपोर्ट भेजी जाएगी।
 
एआई बोट को व्हाट्सएप इंटरफेस के जरिए जोड़ा गया है। अब एआई के जरिए बिजनेस के निर्णय बिना किसी प्रतिरोध के बातचीत की शैली में ले सकते हैं। 
 
दूसरी ओर ChatGPT एक आसानी से प्रयोग किए जाने वाला इंटेलिजेंस टूल है। इसके माध्यम से यूजर्स द्वारा सर्च किए गए प्रश्नों और विषयों के उपयुक्त जवाब मिलते हैं। यह AI चेटबोट बिलकुल एक मनुष्य की तरह ही जवाब देता है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे यह वास्तविक बातचीत की नकल कर सकता है।
 
ओपन एआई कंपनी द्वारा निर्मित ChatGPT इतना एडवांस है कि पिछले संवाद में जो कुछ भी बातचीत या आइडियाज के बारे में चर्चा हुइ है उन्हें समझा सकता है। इतना ही नहीं कहीं गलती होने पर यह माफी भी मांगता है। दरअसल, लेक्सी का दायरा सीमित है, जबकि चैटजीपीटी का क्षेत्र काफी बड़ा है। 
ये भी पढ़ें
बंबई उच्च न्यायालय की औरंगाबाद खंडपीठ परिसर में बम की अफवाह