सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. UIDAI AAdhar
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अगस्त 2018 (10:43 IST)

UIDAI बताएगा आधार संख्या का आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

UIDAI बताएगा आधार संख्या का आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं? - UIDAI AAdhar
नई दिल्ली। हाल में आधार संख्या के हैक होने से जुड़ी खबरों के बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार संख्या साझा करने के संबंध में लोगों को जागरूक करने की योजना बना रहा है। 
 
इसमें UIDAI यह बताया कि आधार संख्या क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना है। प्राधिकरण आधार संख्या को पैन, बैंक खाता और क्रेडिट कार्ड संख्या जैसी अन्य निजी सूचनाओं के समान बनाना चाहता है ताकि आधार कार्ड धारकों को अपनी निजी जानकारियां सार्वजनिक करने विशेषकर ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल मंचों पर साझा करने के प्रति सावधान किया जा सके।
 
प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजय भूषण पांडेय ने बताया कि लोगों को यह बताना जरूरी है कि उन्‍हें बिना डरे, आजादी से आधार का इस्‍तेमाल करना चाहिए। इस संबंध में उन्‍हें इससे जुड़े सवालों और जवाबों की लिस्‍ट दी जाएगी। इस लिस्‍ट में लोगों को जागरूक करने से जुड़े छ: सवालों के जवाब होंगे।
 
यह मामला ट्राई चेयरमैन आरएस शर्मा के आधार नंबर ट्वीट कर लोगों को उनकी निजी जानकारी लीक करने की चुनौती दिए जाने के बाद चर्चा में है। यूआईडीएआई ने कहा कि आधार नंबर वैसे ही दिया जाना चाहिए जैसे कि कोई बैंक अकाउंट या अन्‍य कोई जानकारी दी जाती है।
 
यूआईडीएआई की संबंधित प्रश्‍नावली में यह भी बताया जाएगा कि केवल आधार नंबर देने से भर से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा क्‍योंकि यह बायोमीट्रिक्‍स व वन टाइम पासवर्ड जैसे सुरक्षा उपायों से लैस है। साथ ही इन बातों का जवाब भी दिया जाएगा कि क्‍या किसी का आधार नंबर लेने भर से क्‍या बैंक खाता खोला जा सकता है और फर्जी तरीके से पैसे निकाले जा सकते हैं। यूआईडीएआई ने जरूरी जांच के लिए बैंकों और अन्‍य संगठनों की भी जिम्‍मेदारी तय की है। (एजेंसियां)