गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. TRAI To Set Up AI Spam Filter To Combat Fake Calls And Messages
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 मई 2023 (18:39 IST)

Mobile Fraud Calls और SMS पर लगेगी लगाम, TRAI ने 1 मई से लागू किया बड़ा नियम

Mobile Fraud Calls और SMS पर लगेगी लगाम, TRAI ने 1 मई से लागू किया बड़ा नियम - TRAI To Set Up AI Spam Filter To Combat Fake Calls And Messages
Mobile Fraud Call SMS : अगर आप फेक कॉल और एसएमएस से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक बड़ा बदलाव किया है। इसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी। ट्राई की तरफ से फ्रॉड कॉल और मैसेज को लेकर नया नियम जारी कर दिया गया है, जो आज से लागू हो गया है। हालांकि इस नियम से थोड़ी ही राहत मिलेगी।1 मई से लोगों को फर्जी कॉल और मैसेज मिलने की संख्या में कमी आएगी। यह एक फुल प्रूफ व्यवस्था नहीं है। 
 
क्या है नए नियम में : TRAI के नए नियम को टेलीकॉम कंपनियों को लागू करना होगा। इसके लिए ट्राई की ओर से AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता ली जा रही है। नियम से फर्जी कॉल और मैसेज आने कम हो जाएंगे। 
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर की तरह काम करेगी, जो फर्जी कॉल और मैसेज को फिल्टर करेगा। ट्राई के आदेश के बाद जियो और एयरटेल दोनों टेलिकॉम कंपनियों की ओर से AI फिल्टर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। 
 
यूजर्स को फर्जी कॉल और मैसेज से छुटकारा दिलाने के लिए ट्राई कई और योजनाओं कर कार्य कर रहा है। इसके लिए ट्राई प्रमोशनल कॉल के लिए नया नियम लेकर आ रही है। कंपनी कॉलर आईडी फीचर पर काम कर रही है, जिससे फोन आने पर कॉल करने वाले का नाम के साथ फोटो भी दिखे। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
First Republic Bank : अमेरिका में धड़ाधड़ बंद हो रहे Bank, एक और 14वें बड़े बैंक में लगा ताला