मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. New rule of mobile phone! Watch video without headphones, Rs 5000 fine and 3 months jail
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2023 (18:49 IST)

Mobile New Rule : बिना Headphones लगाए किया स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो लगेगा 5000 का जुर्माना, हो सकती है जेल...

Mobile New Rule : बिना Headphones लगाए किया स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो लगेगा 5000 का जुर्माना, हो सकती है जेल... - New rule of mobile phone! Watch video without headphones, Rs 5000 fine and 3 months jail
New Mobile Rule : स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। पब्लिक प्लेस, बस और ट्रेन, हर जगह व्यक्ति स्मार्टफोन के साथ नजर आ रहा है। पब्लिक प्लेस पर लोग इतनी तेज आवाज में गाने सुनते हैं और वीडियो देखते हैं कि दूसरों को परेशानी होती है। अगर आप भी ऐसा करते हों तो सावधान हो जाएं वरना आपको जुर्माने के साथ जेल की सजा भी हो सकती है। मोबाइल इस्तेमाल को लेकर नया नियम आया है।

इसमें अगर आप बस में, ट्रेन में या अन्य पब्लिक प्लेस में फोन पर तेज आवाज में बात करते हैं या बिना Headphones के वीडियो देखते हैं तो 5000 रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके साथ ही 3 महीने की जेल की सजा भी हो सकती है।
 
अभी कहां लागू हुआ है नियम : अभी नया नियम को बेस्ट (BEST) यानी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने लागू कर दिया है। नियम के अनुसार बस में बिना हेडफोन के वीडियो देखने पर बैन लगाया गया है। नियम तोड़ने पर 3 महीने की जेल की सजा भी हो सकती।

25 अप्रैल को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई थी। नए नियम के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बसों में नोटिफिकेशन चिपकाने का काम शुरू हो गया है। नया नियम मुंबई और पड़ोसी शहरों के बस यात्रियों पर लागू होगा।
 
क्या लाना पड़ा ऐसा नियम : नया नियम लाने के पीछे सबसे बड़ा कारण ध्वनि प्रदूषण का होना है। इसके साथ ही बस यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए नया नियम लाया गया है। 
 
अधिसूचना के अनुसार डेसीबल स्तर के शोर को कम रखने के लिए नया नियम लाया गया है। ऐसे में किसी भी बस यात्री को फोन पर तेज आवाज में बात करने की अनुमति नहीं होगी।

अगर कोई मोबाइल पर म्यूजिक सुनना चाहता है या वीडियो देखना चाहता तो उसे हैडफोन का उपयोग करना होगा। Edited By : Sudhir Sharma