1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Drugs NCB Delhi Police
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 23 नवंबर 2025 (19:28 IST)

देश की राजधानी में बड़े ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश, NCB ने जब्त की 262 करोड़ रुपए की ड्रग्स

Drugs
एनसीबी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने देश की राजधानी में एक बड़े ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों ने 328 किलो मेथामफेटामाइन बरामद की। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 262 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इस कार्रवाई में 2 आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर ट्वीट किया कि हमारी सरकार बहुत तेज से ड्रग कार्टेल को खत्म कर रही है। ड्रग्स की जांच के लिए टॉप-टू-बॉटम और बॉटम-टू-टॉप अप्रोच को सख्ती से अपनाते हुए, नई दिल्ली में 262 रुपए करोड़ कीमत का 328 kg मेथामफेटामाइन ज़ब्त करके और 2 लोगों को गिरफ्तार करके एक बड़ी कामयाबी मिली।

यह ऑपरेशन प्रधानमंत्री मोदी के ड्रग-फ्री इंडिया के विजन को पाने के लिए कई एजेंसियों के बीच आसान तालमेल का एक शानदार उदाहरण था। NCB और दिल्ली पुलिस की जॉइंट टीम को बधाई। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
धर्म की वास्तविक प्रेरणा और भगवान की दिव्य वाणी है श्रीमद्भगवदगीता : योगी आदित्यनाथ