• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Apple to open its first retail store in India next week
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (18:11 IST)

आईफोन विनिर्माता Apple अगले सप्ताह खोलेगी भारत में अपना पहला खुदरा स्टोर

आईफोन विनिर्माता Apple अगले सप्ताह खोलेगी भारत में अपना पहला खुदरा स्टोर - Apple to open its first retail store in India next week
नई दिल्ली। आईफोन विनिर्माता एप्पल ने अगले सप्ताह भारत में अपना पहला खुदरा स्टोर खोलने की मंगलवार को घोषणा की। वह यह दर्शाता है कि एप्पल के लिए दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार का कितना महत्व है। कंपनी, मुंबई में अधिकारिक तौर पर अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को और दिल्ली में दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को खोलेगी।
 
वर्तमान में कंपनी भारत में अपने उत्पादों को विशिष्ट एप्पल प्रीमियम रिसेलर स्टोर (एपीआर) के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे बड़े प्रारूप वाली खुदरा श्रृंखलाओं, बहु-ब्रांड खुदरा दुकानों और ई-कॉमर्स मंच के जरिए बेचती है। कंपनी ने कहा कि एप्पल ने भारत में ग्राहकों के लिए 2 नए खुदरा स्टोर खोलने की आज घोषणा की। 18 अप्रैल को मुंबई में एप्पल बीकेसी और 20 अप्रैल को दिल्ली में एप्पल साकेत खोला जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta