• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. SIM Aadhar Padmavati
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (20:27 IST)

फ्री में मिलेगा पद्मावती का टिकट, करना पड़ेगा सिर्फ यह काम

फ्री में मिलेगा पद्मावती का टिकट, करना पड़ेगा सिर्फ यह काम - SIM Aadhar Padmavati
अगर आप पद्मावती देखने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। वैसे तो पद्मावती की रिलीज को लेकर विवाद चल रहा है, लेकिन जब भी यह फिल्म रिलीज होगी, यह फिल्म आप देखते सकते हैं। फ्री टिकट पाने के लिए आपको सिम को आधार से लिंक करवाना होगा।
 
आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए यह ऑफर निकाला है। यह ऑफर आइडिया ने पेटीएम के साथ मिलकर निकाला है। जब आप अपने आइडिया सिम को आधार से लिंक करा लेंगे तो आपको 250 रुपए के पेटीएम के मूवी वाउचर मिलेंगे। इन वाउचर का इस्तेमाल करके आप पेटीएम से पद्मावती की टिकट बुक कर सकते हैं।
 
यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो 24 नवंबर से पहले अपने सिम को आधार से लिंक करा लेंगे। यह ऑफर आइडिया के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के यूजर्स के लिए है। इसमें एक और शर्त है कि आइडिया अपने केवल 20,000 यूजर्स को ही मूवी वाउचर देगा। लिंक कराने के बाद आइडिया की तरफ से लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। लकी ड्रॉ के माध्यम से जिसको भी वाउचर मिलेगा उसे 29 नवंबर को मैसेज के माध्यम से बता दिया जाएगा। 
 
मोबाइल को आधार से जोड़ने के लिए आपको अपने नजदीकी मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा। इसके बाद सर्विस प्रोवाइडर आपके आधार नंबर और फिंगरप्रिंट के जरिए आपके मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करेंगे। यदि मोबाइल नंबर आपके नाम पर रजिस्टर नहीं है तो आप चिंता मत कीजिए। आपका नंबर जिसके भी नाम पर उसे अपने साथ सर्विस प्रोवाइडर के पास ले जाकर नंबर को वेरिफाई करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
तीन तलाक : पति ने फोन पर दिया तलाक