गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Samsung Galaxy Note 9 over the air wireless charging get it
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 मार्च 2018 (12:56 IST)

बदल जाएगी मोबाइल चार्ज करने की तकनीक

बदल जाएगी मोबाइल चार्ज करने की तकनीक - Samsung  Galaxy Note 9 over the air wireless charging  get it
सैमसंग अपने स्मार्ट फोन में हमेशा नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स पेश करता है। अपने गैलेक्सी नोट 9 में ओवर द एयर (OTA) वायरलेस चार्जिंग लेकर आ सकती है। हम आपको बताते हैं क्या होती है कंपनी ने 2016 पेटेंट के लिए रजिस्टर किया था।

OTA वायरलेस चार्जिंग अभी मौजूद वायरलेस चार्जिंग से काफी अलग तरीके से काम करता है। अभी मौजूद वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी में स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पैड सरफेस का फोन से टच होना आवश्यक है, लेकिन OTA वायरलैस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के अंतर्गत फोन तभी चार्ज होना शुरू हो जाएगा जब वह रेंज में आ जाएगा।

इसका मतलब यह है कि फोन तब भी चार्ज किया जा सकेगा जब डिवाइस आपकी जेब में पड़ी हो। OTA टेक्नोलॉजी कैसे करती है काम? इस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली डिवाइस ऐसी एल्गोरिथ्म का प्रयोग करेगी जो OTA चार्जिंग इनेबल कमरे में डिवाइस की एनर्जी पर फोकस करेगी।

इस टेक्नोलॉजी से डिवाइस को तब भी चार्ज किया जा सकेगा, जब वह मूव कर रही हो। यह बहुत बड़ी टेक्नोलॉजी होने वाली है। इससे स्मार्टफोन्स को इस्तेमाल और चार्ज करने का तरीका बदल जाएगा। वायर चैजिंग से OTA वायरलेस चार्जिंग पर जाना उतना ही बड़ा बदलाव होगा, जितना लैंडलाइन से वायरलेस फोन्स का रहा था। हालांकि इस टेक्नोलॉजी को आने में अभी 3-4 साल लग सकते हैं।  (Photo Courtesy : Social Media) 
ये भी पढ़ें
शिओमी ने लांच किया धमाकेदार फोन mix 2s, जानें फीचर्स