सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Samsung Galaxy A31 Launched in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जून 2020 (19:41 IST)

Samsung Galaxy A31 भारत में लांच, 48MP कैमरा और दमदार बैटरी जैसे धमाकेदार फीचर्स

Samsung Galaxy A31 भारत में लांच, 48MP कैमरा और दमदार बैटरी जैसे धमाकेदार फीचर्स - Samsung Galaxy A31 Launched in India
Samsung ने भारत में नया स्मार्टफोन Galaxy A31 लॉन्च कर दिया है।  Galaxy A31 इस साल आने वाला सैमसंग गैलेक्सी A-सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन लगातार 22 घंटों तक वीडियो दिखा सकता है।

Samsung Galaxy A31 में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे बेहतरीन फीचर्स हैं। स्मार्ट फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। Samsung Galaxy A31 की ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री शुरू हो गई है। यह फोन ब्लू, ब्लैक और वाइट में मिलेगा। फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

इसमें 48 मेगापिक्सव का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A31 में 6.4 इंच का सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले मिलता है। यह FHD+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है।