शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Reliance Jio became the largest company in the world in terms of data consumption
Last Updated : शनिवार, 20 जुलाई 2024 (16:58 IST)

Data खपत के मामले में दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी बनी Reliance Jio, 44 अरब GB हुई

Data खपत के मामले में दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी बनी Reliance Jio, 44 अरब GB हुई - Reliance Jio became the largest company in the world in terms of data consumption
Reliance Jio: दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने शनिवार को कहा कि वह 'डेटा ट्रैफिक' (data traffic) यानी खपत के मामले में चीनी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। कंपनी ने बयान में कहा कि प्रति व्यक्ति डेटा खपत बढ़कर 30.3 जीबी प्रतिमाह यानी प्रतिदिन 1 जीबी (1 GB) से अधिक हो गई। इसके साथ वह डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

 
डेटा खपत 32.8 प्रतिशत बढ़कर 44 अरब जीबी हुई : रिलायंस जियो के जून तिमाही के आंकड़ों के अनुसार डेटा खपत 32.8 प्रतिशत बढ़कर 44 अरब गीगाबाइट (जीबी) हो गई, जो बीते साल इसी तिमाही में 33.2 अरब जीबी थी। बयान में कहा गया है कि कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या लगभग 49 करोड़ पहुंच गई है जिसमें 13 करोड़ 5जी उपयोगकर्ता शामिल हैं। इसके साथ अगर चीन को छोड़ दें तो जियो 5जी सेवाओं के मामले में सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

 
किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ : रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम. अंबानी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण उच्च कवरेज वाला, किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है और जियो को इसमें योगदान देने पर गर्व है। हमारे नए 'प्रीपेड प्लान', 5जी और एआई (कृत्रिम मेधा) के क्षेत्र में नवोन्मेष और सतत विकास को बढ़ावा देंगे।

 
'ग्राहक पहले' दृष्टिकोण के साथ अपने बेहतर नेटवर्क और नए सेवा प्रस्तावों के दम पर जियो बाजार में अपनी अगुवा वाली स्थिति को और मजबूत करेगी। कंपनी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 1,420 अरब मिनट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 6 प्रतिशत अधिक है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Honor 200 series लॉन्च, मिलेगी 8000 की तत्काल छूट