रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Reliance Jio
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (17:37 IST)

जियो का शियोमी के साथ 'आपकी नई दुनिया' ऑफर, फोन खरीदने पर 2200 का कैशबैक और 100 जीबी इंटरनेट डाटा मुफ्त

Reliance Jio। जियो का शियोमी के साथ 'आपकी नई दुनिया' ऑफर, फोन खरीदने पर 2200 का कैशबैक और 100 जीबी इंटरनेट डाटा मुफ्त - Reliance Jio
नई दिल्ली। विश्व के अग्रणी मोबाइल डाटा नेटवर्क मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भारतीयों के लिए विशेष 'रेडमी गो ऑफर' लाई है।
 
रिलायंस जियो और चीन की शियोमी ने भारत में सबसे सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए विशेष समझौता किया है। इस समझौते के तहत रेडमी गो की पहली बिक्री शुक्रवार को शुरू हुई। जियो और शियोमी ने 'आपकी नई दुनिया' के तहत आकर्षक रेडमी गो जियो डिजिटल लाइफ ऑफर पेश किया है।
 
जियो की ओर से इस फोन को खरीदने पर 2,200 रुपए का कैश बैक और 100 जीबी इंटरनेट डाटा मुफ्त दिया जाएगा। इसके लिए 198 और 299 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। जियो 2,200 रुपए का कैशबैक 50 रुपए मूल्य के 44 डिस्काउंट कूपन के जरिए होगा। यह कूपन माईजियो एप के पात्र सबस्क्राइबर को मिलेंगे।
 
डिस्काउंट कूपन को केवल 198 और 299 रुपए के कूपन पर कराया जा सकेगा। कूपन का भुगतान होने से 198 रुपए का रिचार्ज केवल 148 रुपए में और 299 का 249 रुपए में होगा। जियो के आने के बाद देश में मोबाइल डाटा नेटवर्क में क्रांतिकारी बदलाव आया है। जियो विश्व की अग्रणी मोबाइल डाटा नेटवर्क प्रदाता कंपनी है और देश में लगातार इस दिशा में अपनी पैठ को मजबूत कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कौन हैं सैम पित्रोदा (Sam Pitroda)