मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Panasonic, Panasonic Smart Phone
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मार्च 2017 (16:52 IST)

पैनासोनिक ने लांच किए नए स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स

पैनासोनिक ने लांच किए नए स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स - Panasonic, Panasonic Smart Phone
उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने भारतीय बाजार में 4 जी समर्थित दो नए स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की। पैनासोनिक इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष शर्मा ने यहां इन दोनों स्मार्टफोन को पेश करते हुए कहा कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित प्रौद्योगिकी का उपयोग कर इलुगा रे मैक्स और इलुगा रे एक्स दो नए स्मार्टफोन पेश किए जा रहे हैं जो सिर्फ ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ही उपलब्ध होगा।
 
फोन के फीचर्स : इलुगा रे मैक्स का वजन 165 ग्राम है। एंड्राइड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और 1.4 गीगाहर्ट्ज 64 बिट ओक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर आधारित यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 एवं 32 जीबी रॉम में उपलब्ध है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
 
इसमें 16 एमपी को रियर और आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3000 एमएएच बैटरी है। 32 जीबी वाले स्मार्टफोन की कीमत 11499 रुपए और 64 जीबी वाले की कीमत 12499 रुपए है। इसी तरह से इलुगा रे एक्स एंड्रायड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम एवं 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी रॉम है जिसे 64 जीबी तक अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 16 एमपी रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 8999 रुपए है। 
ये भी पढ़ें
लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष भी जरूरी है