सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. One Plus Technology Fraud
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जनवरी 2018 (12:43 IST)

क्रैडिट कार्ड से खरीदा हो स्मार्ट फोन तो सावधान

क्रैडिट कार्ड से खरीदा हो स्मार्ट फोन तो सावधान - One Plus Technology Fraud
बढ़ती टेक्नोलॉजी से धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामना आने आया है। खबरों के मुताबिक वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने पर लोगों की क्रैडिट कार्ड से जुड़ी निजी जानकारी चोरी हो गई है जिसे धोखाधड़ी से खरीदारी करने के लिए इस्तेमाल में लाया गया है। कम्पनी के मुताबिक लगभग 40,000 ग्राहकों की क्रैडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी को चुराया गया है, जिन्होंने नवंबर 2017 से जनवरी 2018 के मध्य तक कम्पनी की वैबसाइट से क्रैडिट कार्ड को स्वाइप कर स्मार्टफोन खरीदा है।
 
इस मामले के बाद वन प्लस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से क्रेडिट कार्ड पेमैंट की सपोर्ट को बंद कर दिया है और इससे प्रभावित लोगों को कम्पनी एक वर्ष के लिए क्रैडिट कार्ड मॉनीटरिंग सर्विस फ्री में दे रही है। इस मामले को लेकर फिलहाल जांच-पड़ताल जारी है। वनप्लस के प्रवक्ता के मुताबिक एक मलिशियस व्यक्ति ने वनप्लस के सर्वरों तक अपनी पहुंच बना ली और एक स्क्रिप्ट को कम्पनी के सर्वर में इंस्टाल कर दिया। इससे पेमैंट फोर्म में टाइप की गई क्रैडिट कार्ड की जानकारी तक इसकी पहुंच बन गई।  कुछ खरीदार वनप्लस के पेमैंट प्रोसेसर को इसके लिए दोषी मान रहे हैं। उनका कहना है कि विंडों पर क्रैडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी भरते समय व इनक्रिप्ट होने से पहले ही चोरी हुई है। माना जा रहा है कि जिन लोगों ने Paypal से भुगतान किया है, वे इस अटैक से बच गए हैं। 
 
पहले भी विवादों में आ चुकी है वन प्लस : इससे पहले भी वनप्लस पर आरोप लगा था कि कम्पनी एक एप के जरिए यूजर्स की अनुमति के बिना उनके पर्सनल डाटा को एक्सेस कर रही है। कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन्स में इंजीनियर मोड नाम की एक एप को इंस्टाल कर रखा था जो चोरी- छिपे यूजर की सारी जानकारी कम्पनी के सर्वर तक पहुंचा रही थी। (एजेंसियां) 
ये भी पढ़ें
आसाराम मामला : 29 जनवरी को होगी पीड़ितों के साथ जिरह