मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Micromax smart phone
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (18:57 IST)

माइक्रोमैक्स ने लांच किए सस्ते स्मार्ट फोन

Micromax Micromax Informatics
नई दिल्ली। देसी स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स ने गूगल के साथ हिस्सेदारी करके स्मार्टफोनों की वीडियो सीरीज की लांच की घोषणा की जिसकी कीमत 4,990 रुपए तक है।
गूगल डुओ के माध्यम से वीडियो कॉलिंग का सबसे आसान अनुभव प्रदान करने वाली यह कंपनी की पहली रेंज है। कंपनी ने वीडिओ सीरीज के अंतर्गत दो स्मार्टफोन वीडियो-1 और वीडियो-2 लांच किया है जिनमें 4जी वीओएलटीई, नया एंड्रॉयड मार्शमैलो तथा मेटल बॉडी है। इनके साथ रिलायंस जियो के प्री बंडल्ड सिम दिए जा रहे हैं जिन पर 31 मार्च तक सभी सेवाएं नि:शुल्क हैं।
 
वीडियो-1 की कीमत 4,440 रुपये तथा वीडियो-2 की कीमत 4,990 रुपए हैं। दोनों फोनों का रैम एक जीबी तथा रोम आठ जीबी, रियर कैमरा पांच जीबी तथा फ्रंट कैमरा दो जीबी का है। माइक्रोमैक्स ने बताया कि आने वाले महीनों में वह वीडियो-3 और वीडियो-4 के साथ वीडियो रेंज का विस्तार करेगी।