शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. leena Rafeeq develops Ogler EyeScan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मार्च 2023 (14:58 IST)

11 साल की लड़की ने बनाया जबरदस्त AI एप, लगाएगा आंखों की बीमारी का पता

11 साल की लड़की ने बनाया जबरदस्त AI एप, लगाएगा आंखों की बीमारी का पता - leena Rafeeq develops Ogler EyeScan
केरल की 11 वर्षीय लीना रफीक ने छह महीनों की रिसर्च के बाद 'Ogler EyeScan' डेवलप किया। लीना ने LinkedIn पर बताया कि यह एप आईफोन के जरिए स्केनिंग प्रोसेस पर काम करता है।बताया जा रहा है कि यह AI बेस्ड एप आखों की बीमारियों का लगभग 70 प्रतिशत की एक्यूरेसी के साथ पता लगा सकता है। 
 
लीना ने बताया‍ कि एप्पल स्टोर 'Ogler EyeScan' को रिव्यू कर रहा है। हो सकता है इसे जल्द ही अनुमति भी मिल जाए। सोशल मीडिया पर इस एप की वर्किंग को दिखाते हुए वीडियो शेयर किया गया है, इसमें Ogler EyeScan एप ने आर्कस, मेलेनोमा, टेरिजियम एवं मोतियाबिंद का पता लगाया। लीना ने दावा किया कि यह एप एड्वांस्ड कंम्प्यूटर और मशिन लर्निंग एल्गोरिदम की मदद से लाइट और कलर इं‍टेंसिटी, डिस्टेंस, एवं फ्रेम रेंज के अंदर लूक-अप पोइंट्स के जरिए आखों का पता लगाने में सक्षम है।  
 
लीना ने बताया कि यह एप पूरी तरह स्वदेशी है और इसे SwiftUI के जरिए बनाया गया है। इस एप को बनाने के लिए आखों की कंडीशंस, कंप्यूटर विजन, एल्गोरिदम, मशिन लर्निंग मोडल्स, एप्पल के एडवांस्ड iOS डेवलपमेंट्स जैसे सेंसर डाटा, AR, CreateML, CoreML विषयों के बारे में 6 महीनों तक जानकारी जुटाई एवं रिसर्च की।  
 
खास बात है कि लीना की बड़ी बहन, हाना, सोशल मीडिया पर केवल 9 साल की उम्र में एक स्टोरी टेलिंग एप बनाकर यंगेस्ट iOS डेवलपर के लिए वायरल हुई थी।
Written by : Aditi Gehlot
Edited by : Nrapendra Gupta