Jio का बड़ा धमाका : अब सिर्फ 198 रुपए में ले सकेंगे IPL का मजा, Jio Fiber ब्रॉडबैंड के लिए आया सस्ता Back-up Plan
Jio Fiber ने ब्रॉडबैंड के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान खासतौर पर आईपीएल के चाहने वालों के लिए पेश किया गया है। Back-up Plan नाम के इस प्लान में 198 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। प्लान में ग्राहक 10Mbps से लेकर 100Mbps तक की स्पीड का ऑप्शन चुन सकते हैं। ग्राहक प्लान को 30 मार्च से रिचार्ज करवा सकते हैं।
इस प्लान में ग्राहकों को 10 एमबीपीएस की स्पीड से सिर्फ 198 रुपए में हर महीने अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इसके अलावा Jio Fiber के इस प्लान में अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान में वनक्लिक स्पीड अपग्रेड की सुविधा भी मिल रही है। जियो फाइबर के इस प्लान की कीमत भले ही 198 रुपए है, लेकिन ग्राहकों को स्पीड अपग्रेड और OTT के फायदे मिलेंगे।
100 और 200 के प्लान : Jio Fiber Backup plan के में 100 रुपये और 200 रुपए प्रति माह के दो प्लान भी हैं। इसमें 4K सेटटॉप बॉक्स के साथ 400 लाइव टीवी चैनल, 6 OTT ( Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, Sony LIV, ZEE5, VOOT Selec) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त Universal, Lionsgate Play, Sun NXT, HoiChoi, Discovery+, JioCinema, Shemaroo, ALT Balaji, VOOT Kids, EROS Now का भी एक्सेस मिलेगा।
अभी तक जियो फाइबर कनेक्शन के लिए न्यूनतम मूल्य 399 रुपए मासिक था। जियो के प्रवक्ता ने कहा कि हम ग्राहको की हर समय कनेक्ट रहने की जरूरत को समझते हैं।
जियो फाइबर बैकअप के लिए हम घरों के लिए वैकल्पिक विश्वसनीय ब्रॉडबैंक कनेक्टिविटी की पेशकश करना चाहते हैं।
कंपनी ने ग्राहकों ने इंटरनेट की रफ्तार को 30 एमबीपीएस या 100 एमबीपीएस करने का विकल्प भी देंगे। 1 से 7 दिन की इस सुविधा के लिए ग्राहकों से 21 से 152 रुपए देने होंगे।