गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Jio and Snapchat launches 10 second creative challenge
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जनवरी 2020 (19:11 IST)

10 सेकंड के वीडियो से मिलेगा थाईलैंड में छुट्टियां बिताने का मौका, JIO और Snapchat शुरू किया क्रिएटिव चैलेंज

10 सेकंड के वीडियो से मिलेगा थाईलैंड में छुट्टियां बिताने का मौका, JIO और Snapchat शुरू किया क्रिएटिव चैलेंज - Jio and Snapchat launches 10 second creative challenge
JIO और Snapchat ‘जियो गॉट टैलेंट’ के नाम से एक क्रिएटिव चैलेंज शुरू करने जाने जा रहे हैं। इस चैलेंज में स्नैपचैट के यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और इसमें विजेता को एक अन्य के साथ थाइलैंड में छुट्टियां बिताने का मौका मिलेगा।

जियो और स्नैपचैट ने ‘स्नैपचैट लेंस’ शुरू किया है जो यूजर्स को माइक, हेडफोन और लाइट रिंग का इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं।

इस चैलेंज में भाग लेने के लिए यूजर्स को अधिकतम 10 सेकंड का एक वीडियो रिकॉर्ड करना होगा जिसमें ‘जियो गॉट टैलेंट’ के तहत स्नैपचैट पर वह अपनी प्रतिभा दिखाएगा।

इसके बाद प्रतिभागी को वीडियो में स्नैपचैट या स्नैपकोड यूजर नेम वीडियो के कैप्शन में डाल कर उसे ‘आवर स्टोरी’ के नाम से स्नैपचैट पर अपलोड करना होगा जिससे लोग उसे देख सकें।

सबसे मजेदार और क्रिएटिव कंटेट को जियो की तरफ से पुरस्कार दिए जाएंगे। यह चैलेंज रविवार 26 जनवरी 2020 से मंगलवार 4 फरवरी 2020 तक जारी रहेगा।

प्रथम पुरस्कार विजेता को एक अन्य के साथ थाईलैंड जाने का टिकट दिया जाएगा। अन्य पुरस्कारों में जियो का रिचार्ज शामिल है। प्रतियोगिता की पूरी जानकारी जियो की आधिकारिक वेबसाइट से देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें
नसीरुद्दीन शाह, मीरा नायर सहित 300 हस्तियों का CAA-NRC के विरोध में खुला पत्र, भारत के लिए बताया खतरनाक