शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Indigenous 4G, 5G tech to be deployed in BSNL network by August 15: C-DoT official
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 मार्च 2022 (23:33 IST)

BSNL नेटवर्क में स्वदेशी 4G, 5G तकनीक; 15 अगस्त तक शुरू हो जाएगा इस्तेमाल

BSNL नेटवर्क में स्वदेशी 4G, 5G तकनीक; 15 अगस्त तक शुरू हो जाएगा इस्तेमाल - Indigenous 4G, 5G tech to be deployed in BSNL network by August 15: C-DoT official
नई दिल्ली। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (सी-डॉट) के साथ टीसीएस के नेतृत्व वाले गठजोड़ ने स्वदेशी 4जी और 5जी नेटवर्क प्रौद्योगिकी विकसित की है। इसका 15 अगस्त तक बीएसएनएल के नेटवर्क में इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार द्वारा संचालित दूरसंचार अनुसंधान फर्म के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही।
 
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (सी-डॉट) के कार्यकारी निदेशक राजकुमार उपाध्याय ने 'कन्वर्जेंस इंडिया कार्यक्रम' में कहा कि गठजोड़ ने स्वदेशी रूप से लगभग 30 करोड़ डॉलर की लागत से प्रौद्योगिकी तैयार की है।
 
उपाध्याय ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जल्द ही आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी कि हम इस काम को पूरा करने जा रहे हैं। हम जल्द ही यह बीएसएनएल के नेटवर्क में इस तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर केवल 4जी ही नहीं 5जी तकनीक को भी जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें
चीनी विदेश मंत्री को भारत की दो-टूक, पाकिस्तान में OIC सम्मेलन में कश्मीर पर दिया था बयान