मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. india objects chinese foreign minister wang yi reference to jammu kashmir at oic in pakistan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 मार्च 2022 (00:26 IST)

चीनी विदेश मंत्री को भारत की दो-टूक, पाकिस्तान में OIC सम्मेलन में कश्मीर पर दिया था बयान

पाकिस्तान में चीनी विदेश मंत्री के कश्मीर का जिक्र करने पर भारत ने दी सख्त प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा है - india objects chinese foreign minister wang yi reference to jammu kashmir at oic in pakistan
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान में हुई इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के जम्मू कश्मीर पर दिए गए बयानों को ‘अनावश्यक’बताते हुए खारिज कर दिया। साथ ही भारत ने कहा कि केन्द्र शासित क्षेत्र से जुड़़े मामले पूरी तरह से देश के आंतरिक मामले हैं।
 
ओआईसी की बैठक में वांग द्वारा जम्मू कश्मीर का जिक्र किए जाने के संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम उद्घाटन सत्र में भाषण के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी द्वारा भारत का अनावश्यक जिक्र किए जाने को खारिज करते हैं। 
 
बागची ने कहा कि केन्द्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर से जुड़े मामले ‘पूरी’तरह से भारत के आंतरिक मामले हैं।
 
उन्होंने कहा कि चीन सहित अन्य देशों को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें समझना चाहिए कि भारत उनके आंतरिक मामलों पर सार्वजनिक रूप से विचार व्यक्त करने से परहेज करता है। 
 
वांग के बयानों के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बागची जवाब दे रहे थे। वांग ने बैठक में कहा कि कश्मीर पर, हमने आज फिर से अपने इस्लामिक मित्रों की बातें सुनी। चीन भी यही उम्मीद साझा करता है।