शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Huawei P20 Pro
Written By

3 कैमरे वाले Huawei P20 Pro पर मिल सकता है 11 हजार का डिस्काउंट...

3 कैमरे वाले Huawei P20 Pro पर मिल सकता है 11 हजार का डिस्काउंट... - Huawei P20 Pro
हुवावे इंडिया ने अपने बहुप्रतिक्षित 3 बैक कैमरा वाले Huawei P20 Pro और Huawei P20 Lite की बिक्री इंडिया में ई- कॉमर्स साइट अमेजन पर शुरू कर दी है। 5 मई से ओपन सेल शुरू होगी जिसमें अब ये फोन सभी के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इसके पहले यह फोन सिर्फ अमेजन प्राइम कस्टमर्स को ही उपलब्ध थे। 
 
यहीं नहीं कंपनी ने एक्सिस बैंक के साथ गठबंधन करते हुए दोनों ही फोन पर 5000 रुपए और 1500 रुपए का धमाकेदार इंस्टेंट डिस्काउंट और कई सारे ऑफर्स जैसे :- 
- वोडाफोन द्वारा 100GB डाटा फ्री। 
- 6000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट। 
- नो कॉस्ट ऑन ईएमआई।
 
यदि आप दोनों ही ऑफर्स जैसे 5000 डिस्काउंट और 6000 एक्सचेंज डिस्काउंट मिला ले तो कुल 11 हजार का फायदा उठा सकते हैं। और हां, ये ऑफर 7 मई तक ही चलेगा। एक कार्ड पर एक ही फोन खरीदा जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
आरबीआई का खुलासा, 55 साल में सबसे कम हुआ बैंक डिपोजिट