• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. HP Chromebook laptop
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 अगस्त 2019 (22:48 IST)

एचपी ने लांच किया नया क्रोमबुक, जानिए क्या हैं खूबियां, कीमत 45 हजार रुपए

एचपी ने लांच किया नया क्रोमबुक, जानिए क्या हैं खूबियां, कीमत 45 हजार रुपए - HP Chromebook laptop
नई दिल्ली। एचपी ने नया क्रोमबुक लैपटॉप लॉन्च करने की घोषणा की है, जो क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम और एंड्रायड ऐप को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 44,990 रुपए है।
 
कंपनी ने शुक्रवार को यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि यह लैपटॉप देश के 28 शहरों में स्थित 250 एचपी वर्ल्ड स्टोर, एचपी ऑनलाइन स्टोर और एमेजन तथा फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर उपलब्ध होगा। इसके साथ गूगल ड्राइव पर 1 वर्ष के लिए 100 जीबी का स्टोरेज नि:शुल्क मिलेगा।
 
उसने कहा कि इसमें गूगल असिस्टेंट का भी अनुभव लिया जा सकता है। यह लैपटॉप अगली पीढी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसका स्क्रीन 14 इंच का है और इसमें 8वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर है।
ये भी पढ़ें
दुर्घटनाग्रस्त सुखोई विमान के पायलट को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता भेजा