• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sukhoi plane
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 अगस्त 2019 (22:49 IST)

दुर्घटनाग्रस्त सुखोई विमान के पायलट को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता भेजा

Sukhoi plane। दुर्घटनाग्रस्त सुखोई विमान के पायलट को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता भेजा - Sukhoi plane
तेजपुर। असम के सोनितपुर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई के 2 पायलटों में से एक को बेहतर चिकित्सा उपचार के लिए शुक्रवार को कोलकाता के सैन्य अस्पताल भेजा गया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
 
प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर रूप से घायल उसके एक अन्य सहयोगी का तेजपुर 155 बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे ने बताया कि गुरुवार की रात तेजपुर मिलानपुर में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान से 2 पायलटों विंग कमांडर पी. शांत्रा और स्क्वाड्रन लीडर ईशांत मिश्रा निकलने में सफल रहे थे, हालांकि उनकी हालत गंभीर है।
 
पांडे ने बताया कि शांत्रा को शुक्रवार की सुबह कोलकाता ले जाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मिश्रा को तेजपुर में भर्ती कराया गया है। इस बीच भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और वरिष्ठ जिला अधिकारी दुर्घटनास्थल पर गए और खेत से लड़ाकू विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद किया। अधिकारी हालांकि मौके पर मौजूद पत्रकारों से रूबरू नहीं हुए। 
ये भी पढ़ें
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को अदालत का बड़ा झटका, याचिका खारिज