सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. how to use swipe to reply feature on android whatsapp beta
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (09:45 IST)

WhatsApp पर आया नया फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

WhatsApp पर आया नया फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल - how to use swipe to reply feature on android whatsapp beta
WhatsApp ने अपने एंड्राइड बीटा वर्जन में 'Swipe to Reply' फीचर शामिल किया है। यह फीचर WhatsApp के एंड्राइड बीटा वर्ज़न 2.18.300 पर उपलब्ध है।

यह फीचर आईओएस वर्ज़न पर पहले ही उपलब्ध है। नए फीचर के आने से यूजर्स बस एक स्वाइप करके तुरंत अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को रिप्लाई कर सकेंगे।
 
ऐसे करें इस फीचर का प्रयोग : नए 'Swipe to Reply' ऐप से किसी मैसेज को दाहिनी ओर स्वाइप करके आप सीधे उस मैसेज का जवाब दे पाएंगे। इसका अर्थ यह हुआ कि अब यूजर्स को चैट या ग्रुप में किसी मैसेज को रिप्लाई करने के लिए रिप्लाई आइकॉन को देर तक प्रेस नहीं करना पड़ेगा।

WABetaInfo वेबसाइट पर एक GIF भी पोस्ट किया गया है। इस GIF में दिखाया गया है कि WhatsApp एंड्राइड पर 'Swipe to Reply' फीचर कैसे काम करता है।
 
फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी WhatsApp द्वारा आईओएस और एंड्राइड वर्जन के लिए Dark Mode पर काम करने की भी खबरें हैं। हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए कब से उपलब्ध होगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के बीटा वर्ज़न 2.18.282 में एक और नया फीचर शामिल किया गया है। इस फीचर में group info टैब में अब 'more' नाम का एक बटन दिखेगा।
ये भी पढ़ें
चार्जिंग के दौरान फटा Xiaomi का स्मार्ट फोन, कहीं आप तो नहीं करते यह बड़ी गलती...