गूगल का बर्थ डे गूगल को खुद मालूम नहीं?
27 सितंबर को गूगल ने डूडल बनाया जिस पर लिखा था कि आज गूगल का 18वां जन्मदिन है। इस एनिमेटेट वेब ब्राउज़र डूडल के बाद दुनिया भर से गूगल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं।
कुछ प्रतिक्रियाओं में कहा गया कि गूगल आज तुम 18 साल के हो गए, याने बालिग हो गए। अब तुम ब्रिटेन में शराब पी सकते हो।
गूगल ने 27 सितंबर को 18वें जन्मदिवस का डूडल लगाया है, लेकिन द कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गूगल अपने बर्थडे को लेकर खुद आश्वस्त नहीं है।
गूगल की स्थापना 1998 में लैरी पेज और सर्जी ब्रिन ने की थी और इसकी तारीख 27 सितंबर बताई गई थी। हालांकि रिपोर्ट में यह का गया कि यह बात गूगल भी शायद नहीं जानता की उसकी स्थापना कब हुई, क्योंकि अलग अलग साल में उसका स्थापना दिवस अलग अलग बताया गया।
साल 2006 से इसका बर्थ डे 27 सितंबर को मनाया जा रहा है, लेकिन पिछले साल 26 सितंबर को बर्थ डे मनाया गया।
इसी तरह साल 2004 में 7 सितंबर को गूगल बर्थ डे मनाया गया, जबकि साल 2003 में इसके बर्थ डे की तारीख 7 सितंबर थी।
क्या सचमुच आज गूगल का बर्थ डे है या फिर कोई शक है। पिछले कुछ सालों में गूगल के बर्थ डे की तारीख लगातार बदली है। क्या वाकई आज गूगल का बर्थ डे है?