गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Gmail users beware
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (19:05 IST)

Gmail यूजर्स सावधान, आपका अकाउंट हो सकता है खाली...

Gmail यूजर्स सावधान, आपका अकाउंट हो सकता है खाली... - Gmail users beware
क्‍या आप भी Gmail और Outlook जैसी लोकप्रिय ईमेल सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। अगर हां तो सावधान हो जाएं, क्‍योंकि आजकल त्‍योहारी मौसम में Gmail और Outlook यूजर्स को लालच देकर शिकार बनाया जा रहा है। जिनके झांसे में आकर आपका अकाउंट खाली हो सकता है।

खबरों के अनुसार, आजकल त्‍योहारी मौसम में Gmail और Outlook यूजर्स को लालच देकर शिकार बनाया जा रहा है। हैकर्स ईमेल में गिफ्ट कार्ड होने का दावा करते हैं। जिसमें लिंक पर क्लिक करने वाले यूजर्स को एक वेबसाइट पर ले जाया जाता है।

इन ई-मेल में यूजर्स को फर्जी कूपन कोड,​ गिफ्ट वाउचर का ऑफर दिया जा रहा है और इनके साथ भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। लिंक में ऐसा दावा किया जाता है कि यूजर्स को Amazon और Flipkart की तरफ से गिफ्ट कूपन मिला है।

जबकि ऐसा नहीं होता है और ये पूरी तरह से यूजर्स के अकाउंट को हैक करने का तरीका है। इसलिए सावधान रहें और कभी भी अपना ई-मेल आईडी और पासवर्ड शेयर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे हैंकिंग का खतरा बढ़ जाता है। 
ये भी पढ़ें
RSS प्रमुख भागवत ने दिए भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने के 6 मंत्र, धर्मांतरण को लेकर कही यह बड़ी बात...