गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. G5 mobile phone
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जनवरी 2018 (10:49 IST)

जी-5 ने 6 फीचर फोन के साथ किया घरेलू बाजार में प्रवेश

जी-5 ने 6 फीचर फोन के साथ किया घरेलू बाजार में प्रवेश - G5 mobile phone
नई दिल्ली। चीन की मोबाइल कंपनी जी-5 ने 6 किफायती फीचर फोन के साथ रविवार को घरेलू बाजार में प्रवेश किया। ये फोन 700 से 1500 रुपए तक के हैं।


कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इनमें डुअल सेल्फी कैमरा, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, स्पीकर फोन, वाईब्रेटर, एमपी3/एमपी4 प्लेबैक, हैवी स्पीकर्स, वायरलेस स्टीरियो एफएम ब्ल्यूटूथ, 16 जीबी तक बढ़ाई जा सकने वाली मेमोरी, 1,200 एमएएच से 4,000 एमएएच तक की बैटरी आदि जैसे फीचर हैं।
 
कंपनी के निदेशक (वैश्विक बिक्री) आर्थर के अनुसार जी-5 के लिए भारत एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बाजार है, जो अधिकांश विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले ज्यादा तेज गति से बढ़ रहा है।

भारत के फीचर फोन एवं स्मार्टफोन क्षेत्र में बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कंपनी अगले 2 साल में भारत में 1,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।


अपने डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी के साथ हमें यकीन है कि हम भारतीयों का पसंदीदा ब्रांड बनेंगे और वित्त वर्ष 2018 के अंत तक परिमाण के लिहाज से शीर्ष 5 कंपनियों में शामिल हो जाएंगे। (भाषा)