गुरुवार, 14 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Freedom 251
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (18:30 IST)

सबसे सस्ता फोन निर्माता कंपनी के निदेशक पुलिस हिरासत में

Freedom 251
गाजियाबाद। लोगों को महज 251 रुपए कीमत में ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन देने की घोषणा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल को धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया। गाजियाबाद स्थित कंपनी, अयाम इंटरप्राइजेज ने कल प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया था कि रिंगिंग बेल्स ने उसके साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इसी आधार पर गोयल को हिरासत में लिया गया है।
गाजियाबाद के पुलिस उपाधीक्षक मनीष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के लिए गोयल को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिकी में अयाम इंटरप्राइजेज ने दावा किया है कि गोयल और उनकी कंपनी के अन्य लोगों ने नवंबर, 2015 में फ्रीडम 251 का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने को प्रेरित किया।
 
प्राथमिकी के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि ‘हमने रिंगिंग बेल्स को आरटीजीएस के माध्यम से कई बार में 30 लाख रूपए दिए, लेकिन उसने हमें महज 13 लाख रुपए  कीमत का सामान दिया। बाद में हमें सामान और नकद मिलाकर कुल 14 लाख रूपए वापस मिले।’कंपनी के मालिकों का दावा है कि अपना बकाया 16 लाख रूपए मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जम्मू में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, एक गिरफ्तार