बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. facebook one strike live streaming policy
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 मई 2019 (23:06 IST)

लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर Facebook की वन स्ट्राइक पॉलिसी, उल्लंघन करने पर बैन हो जाएगा अकाउंट

लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर Facebook की वन स्ट्राइक पॉलिसी, उल्लंघन करने पर बैन हो जाएगा अकाउंट - facebook one strike live streaming policy
नई दिल्ली। फेसबुक ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अगर कोई लाइव स्ट्रीमिंग का इस्तेमाल हिंसा के लिए करता है तो उस यूजर के अकाउंट पर बैन लगा दिया जाएगा। इसके लिए फेसबुक ने वन स्ट्राइक पॉलिसी तैयार की है।
 
कंपनी ने यह कदम न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च में मस्जिद पर हुए हमले के 2 महीने बाद उठाया है। कंपनी ने कहा कि उसने तस्वीर तथा वीडियो का विश्लेषण करने वाली प्रौद्योगिकी को बेहतर बनाने के लिए 3 विश्वविद्यालयों से गठजोड़ कर नई शोध भागीदारी में 75 लाख डॉलर का निवेश किया है।
 
फेसबुक के उपाध्यक्ष (इंटेग्रिटी) गाइ रोजेन ने एक ब्लॉग में कहा कि कंपनी इस बात की समीक्षा कर रही है कि किस तरह से उसकी सेवाओं का इस्तेमाल नुकसान पहुंचाने और नफरत फैलाने में करने से रोका जा सकता है।
 
उन्होंने कहा कि हम आज उन नियमों को सख्त कर रहे हैं, जो मुख्यत: लाइव सेवाओं पर लागू होते हैं। अब से यदि कोई भी हमारी गंभीर नीतियों का उल्लंघन करता है तो उसे एक तय अवधि के लिए लाइव सेवा के इस्तेमाल से रोक दिया जाएगा। 
 
वन स्ट्राइक पॉलिसी : फेसबुक इसके लिए वन स्ट्राइक पॉलिसी तैयार ला रही है। इस पॉलिसी के नियमों का जो उल्लंघन करेगा उसके अकाउंट पर बैन ला दिया जाएगा या फिर उसके कई फीचर्स को बंद कर दिया जाएगा। कोई यूजर किसी आतंकवादी संगठन के बयान का लिंक साझा करता है तब ये भी पॉलिसी के खिलाफ होगा। ऐसे में उसके अकाउंट पर बैन लगा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
प्रियंका ने वाराणसी में किया रोड शो, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा